Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांग्रेस नेतृत्व का आभार, विकासनीति के दम पर नवलगढ़ की 36 कौम का आशीर्वाद मिलेगा -डॉ. राजकुमार शर्मा

नवलगढ़:-कांग्रेस की दूसरी सूची में नवलगढ़ से वर्तमान विधायक व मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा को कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके साथ ही नवलगढ़ में चुनावी चौसर पूरी तरह सज चुकी है। टिकट मिलने के बाद डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि विकास कार्यों की लंबी श्रंखला के दम पर पिछले 15सालों में नवलगढ़ क्षेत्र की 36 कौम का बखूबी आशीर्वाद और समर्थन मिला है। इसी विकासनीति को लेकर आगामी विधानसभा चुनावों में जन
ता के बीच जाएंगे। वर्तमान सीएम अशोक गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को काफी फायदा हुआ है। आगामी चुनावों में इन योजनाओं से कांग्रेस पार्टी को फिर से बहुमत मिलेगा और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। केंद्र सरकार की किसानों व सैनिकों पर दमनकारी नीतियों से आमजन में भारी आक्रोश है। प्रदेश में कांग्रेस को भारी जनसमर्थन मिलेगा।