Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ कस्बे में 21 वाँ दुर्गापुजा महोत्सव हुआ प्रारम्भ

नवलगढ़  -कस्बे स्थित श्री छोटा गोपीनाथ जी मंदिर की गली में 21वां दुर्गापुजा महोत्सव  हुआप्रारंभ। श्री छोटा गोपीनाथ जी मंदिर पुजारी शेखर शर्मा ने बताया। कस्बे का  एक मात्र दुर्गापुजा महोत्सव है। जो लगातार 20वर्षो से लगातार होता  आ रहा  हैं। जिसमे मंडल के समस्त कार्यकर्ता ने बड़े ही धूमधाम से ओर हर्ष उल्लास के साथ हर साल की भांति इस साल भी महोत्सव की शुरुआत की । ॐ शिव सत्संग मंडल दुर्गापुजा महोत्सव में नवरात्रा के प्रथम दिन मंत्रोचार,पुजा अर्चना के साथ महोत्सव प्रारम्भ हुआ । पंडित श्री पुरुषोत्तम जोशी  ने श्री गणेश पुजन के साथ पुजा अर्चना करवाई । इसमें प्रथम दिन आरती दोपहर 1.15 बजे हुई। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। आरती का समय सुबह शाम 8 बजे का रहेगा। दुर्गापुजा महोत्सव में राधेश्याम सैनी, मनोज चौबे,मनोज डिडवानिया, पवन टेलर, मनोज टेलर, सोनू टेलर, मुकेश जोशी, सुनील सेवका, मनीष  सुरेका, सुनील टेलर, सुशील टेलर, देवकी नंदन सेवका सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।