Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Rising Rajasthan Summit || सोनू निगम ने बिखेरा सुरों का जादू || Sonu Nigam spread the magic of music



जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट की पहली शाम संगीत के नाम रही, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने डेलीगेट्स का दिल जीता। सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ( Entertainment) की लाइव परफॉर्मेंस ने देश विदेश से आये डेलीगेट्स  के लिए इस आयोजन को एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के त्याग, पृथ्वी राज चौहान के शौर्य और भक्त शिरोमणि मीरा बाई की भक्ति को लघु फ़िल्म के लाइट एवं साउंड शो के माध्यम प्रदर्शित करते हुए याद किया गया।
Rising Rajasthan Summit  में सोनू निगम Sonu Nigam ने अपने मशहूर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेरा रंग दे बसंती चोला, सरफरोशी की तमन्ना, मैं शायर तो नहीं, “क्या पता हम में है कहानी,या है कहानी में हम” जैसे गानों ने समां बांध दिया।