जैसलमेर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को जैसलमेर स्थित शक्तिपीठ तनोट माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां तनोटराय से देश में खुशहाली की मंगल कामना की। इस अवसर पर, उन्होंने तनोट मंदिर परिसर में ऑडियो विजुअल और हथियार प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी के बारे में योगेन्द्र सिंह राठौड़ (उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उत्तर) ने उन्हें जानकारी दी।
इससे पूर्व, केंद्रीय वित्त मंत्री ने तनोट माता मंदिर परिसर में स्थित विजय स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की विशेष गार्ड द्वारा सीतारमण को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।