Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डूण्डलोद पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया Annual Sports Competition in Dundlod Public School

Annual Sports Competition in Dundlod Public School

डूण्डलोद
-आज दिनांक 22.01.2025 को डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विद्यालय के निदेशक सुल्तान सिंह रणवॉ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। सुल्तान सिंह रणवॉ एवं प्राचार्य जी. प्रकाश ने विजेताओं को मेडल प्रदान कर उत्सावर्धन किया। 

पूर्व प्राथमिक वर्ग मे जूपिटर हाउस, हाउस इंचार्ज पूजा गिल, प्राथमिक वर्ग मंे यलो हाउस, हाउस इंचार्ज आशा वर्मा तथा माध्यमिक वर्ग में ग्रीन हाउस, हाउस इंचार्ज रविकांत शर्मा ने चैम्पियनशिप जीती। 

प्राचार्य जी. प्रकाश ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता मे विद्यालय के लगभग 1800 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से लगभग 300 विद्यार्थियांे ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर मेडल जीते। सभी खिलाड़ी व खेल प्रभारी रमेश जांगिड़, अजय, पवन, विलाल अहमद तथा अंजली धायल बधाई के पात्र है, जिन्होंने अथक परिश्रम कर अनुशासन एवं खेल भावना से इस प्रतियोगिता को सफल बनाया। 

विद्यालय निदेशक सुल्तान सिंह रणवॉ ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्राचीन काल में विद्यार्थी आश्रमों में अध्ययन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के खेलों में भी पारंगत होते थे। उस समय के खेल युद्ध की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते थे। खेलों से केवल शरीर ही नहीं, अपितु इससे मस्तिष्क और मन का भी पर्याप्त विकास होता है, क्योंकि पुष्ट और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। अतः  शिक्षण और खेलों में परस्पर समन्वय की नितान्त आवश्यकता है। 

कार्यक्रम में विद्यालय संचालन समिति के सदस्य राहुल रणवॉ, उपप्रधानाचार्य डी. लाल, प्रभारी रेखा स्वामी, सुमनलता, मनजीत कौर तथा समस्त डीपीएस परिवार उपस्थित था।