राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने किया ट्वीट लिखा भाजपा सरकार द्वारा बालिका विद्यालयों समेत 450 स्कूलों को बंद करने के निर्णय की चौतरफा निंदा एवं विरोध हो रहा है।
बालिका स्कूलें यथावत रखने एवं शिक्षा के अधिकार को लेकर प्रदेश में कई जगह बेटियों का मजबूरन सड़क पर उतरना राजस्थान के लिए शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाली भाजपाई मानसिकता में नारी सम्मान और उनके अधिकारों के लिए कोई जगह नहीं है।
BJP-RSS की मनुवादी सोच बेटियों की स्कूलों पर ताले लगाने एवं उन्हें से शिक्षा से वंचित रखने की रही है। इसीलिए भाजपा बेटियों के सपनों को कुचलकर उनके भविष्य को बर्बाद करने पर तुली है। ये लोग नहीं चाहते है कि हमारी बेटियां पढ़कर आगे बढ़े और कामयाब बनें।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी से आग्रह है कि बालिका शिक्षा विरोधी निर्णय को निरस्त करके स्कूलों को यथावत रखें एवं बेटियों को शिक्षित व सशक्त बनाकर उनके सपनों को पंख देने का काम करें।