दस दिवसीय अमृत धारा वितरण अभियान : 6 दिन में 1500 से अधिक लोगो ने लिया लाभ
सिन्धी बाज़ार की तर्ज पर राजस्थान में किया जा रहा है प्रयास
उदयपुर, 26 अप्रैल 2025 राजस्थान सरकार के आयुर्वेद विभाग द्वारा गर्मी से बचाव हेतु संचालित दस दिवसीय "अमृत धारा वितरण अभियान" को सफलतापूर्वक 6 दिन पूरे हो गए हैं। आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में 21 अप्रैल 2025 से प्रारंभ इस अभियान के तहत अब तक 1500 से अधिक लोगों को निःशुल्क औषधि वितरित की जा चुकी है।
प्रमुख उपलब्धियाँ: प्रतिदिन औसतन 250 से अधिक लोगों को औषधि का वितरण औषधालय में अतिरिक्त काउंटर स्थापित कर भीड़ प्रबंधन को सफलतापूर्वक संचालित किया गया
पत्रकारों, डिलीवरी एजेंट्स, पुलिसकर्मियों, निर्माण श्रमिकों तथा किसानों सहित विभिन्न वर्गों के नागरिक इस पहल से लाभ ले रहे है ।
विभाग ने औषधालय के समयानुसार (प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक) औषधि वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा ।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजीव भट्ट ने बताया कि,"जनता की सक्रिय भागीदारी से यह अभियान अपेक्षाकृत अधिक सफल रहा है। आयुर्वेदिक औषधियों के प्रति विश्वास में वृद्धि हो रही है।"
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया की लोगो की अभियान से लाभ मिल रहा है । इसके सकारात्मक फीडबैक मिलने से हमें इस अभियान की सफलता से ख़ुशी है ।
अभियान का शेष कार्यकाल:
'अमृत धारा वितरण अभियान' 30 अप्रैल 2025 तक चलेगा। आयुर्वेद विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे गर्मी के प्रभाव से बचाव के लिए इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं। औषधि का सेवन चिकित्सक के मार्गदर्शन में करना अनिवार्य है।
इस अवसर पर आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में रविन्द्र दाहिमा, बी के दक, डॉ शिल्पा पामेचा, डॉ विजय शुक्ल, वरिष्ठ नर्स इंदिरा डामोर, कंचन कुमार डामोर मनीष गौड़ शहर के नागरिक उपस्थित रहे ।