Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ ने 12वीं साइंस और आर्ट्स में लहराया परचम, परीक्षा परिणाम रहा 100%


नवलगढ़ (राजस्थान), 22 मई 2025:

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों में गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवलगढ़ ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विज्ञान एवं कला वर्ग में 100% परिणाम प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।


विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में 29 विद्यार्थी और कला वर्ग में 20 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और सभी ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की।


टॉपर्स की सूची (प्राप्तांक अनुसार):

प्रीतम ढाका – 91.60%

संजय सैनी – 90.40%

गुनगुन सांखला – 88.40%

आशीष सैनी – 87.00%

आशीष ढाका, सोनाक्षी परिहार, प्रियंका झाझडिया – 86.80%

आरती ढाका – 84.80%

शुभम सैनी – 84.00%

अंजली नायक – 83.20%

खुशी चावला – 83.00%

कनुप्रिया सैनी – 82.20%

जिज्ञासा – 81.60%

हेमंत सैनी – 81.40%

मोहम्मद समीर चोपदार, मोहित पायल – 81.20%

निर्जला सैनी – 80.20%

सफलता का रहस्य: अनुशासन, स्टडी कैंप और टेस्ट सीरीज

परीक्षा प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की इस सफलता के पीछे विद्यालय की सुदृढ़ शिक्षा प्रणाली, सुबह 7 से शाम 7 बजे तक चलने वाले ‘गायत्री स्टडी कैंप’, नियमित साप्ताहिक टेस्ट सीरीज, तथा शिक्षकों का कठोर मार्गदर्शन रहा है।


 सम्मान समारोह का आयोजन

विद्यालय प्रांगण में डीजे की धुनों के साथ एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि ताराचंद जी बिरोल ने टॉपर्स विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को पुष्पमालाएं, साफा पहनाकर और मिठाइयां खिलाकर सम्मानित किया।

विशिष्ट अतिथि मुरली मनोहर चोपदार और करणी सिंह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।


 प्रबंधन और स्टाफ का योगदान

समारोह में व्यवस्थापिका संतोष दायमा, वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा, व्याख्याता रणवीर सिंह राव, कैलाश सैनी, राजेश कुमार चौहान, विद्याधर सांखला, विजय कुमार दायमा, अभिषेक शर्मा, अनिल सैनी, रोहिताश जांगिड़ और अन्य सभी स्टाफ सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य  दायमा ने कहा कि विद्यालय का यह शानदार प्रदर्शन संपूर्ण टीमवर्क, अनुशासन और गुरु-शिष्य परंपरा की उत्कृष्ट मिसाल है।