नवलगढ़, 22 मई –राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों में नवलगढ़ की दिया सिंगड़ोदिया ने कॉमर्स संकाय में शानदार प्रदर्शन करते हुए 93.20% अंक हासिल किए हैं। उनके इस उत्कृष्ट परिणाम से न केवल परिवार, बल्कि पूरे नगर में गर्व की लहर दौड़ गई है।
दिया, नवलगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसायी संजय सिंगड़ोदिया की सुपुत्री हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है, खासतौर पर अपनी माताजी अनीता सिंगड़ोदिया को, जो एक गृहिणी हैं। दिया का सपना एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने का है और इस दिशा में उन्होंने अपनी पहली महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है।
दिया ने बताया, "मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता का अपार सहयोग और प्रेरणा रही है। उन्होंने हर कदम पर मेरा हौसला बढ़ाया और पढ़ाई के लिए एक सकारात्मक वातावरण दिया।"
स्थानीय शिक्षकों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भी दिया की उपलब्धि की सराहना की है। उनके शिक्षकों का कहना है कि दिया शुरू से ही मेहनती, अनुशासित और लक्ष्य के प्रति समर्पित छात्रा रही हैं।
यह उपलब्धि न केवल दिया और उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि नवलगढ़ के सभी विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।