लक्ष्मणगढ़: स्वर्गीय श्री बृजमोहन महरिया और स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर पुनिया का बास, लक्ष्मणगढ़ में एक गरिमामय स्मरण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर सुधीर महरिया स्मृति संस्थान द्वारा निर्मित फुटबॉल मैदान स्टेडियम में टिन शेड और दर्शक दीर्घाओं का उद्घाटन किया गया, जो खिलाड़ियों और ग्रामवासियों को समर्पित हैं।
फुटबॉल मैदान को मिली नई सुविधाएं
फुटबॉल मैदान को मिली नई सुविधाएं, पिछले 45 वर्षों से यह फुटबॉल मैदान क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा का केंद्र रहा है। नवनिर्मित टिन शेड और दर्शक दीर्घा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगी। उद्घाटन समारोह के दौरान सीकर और झुंझुनू के बीच एक रोमांचक फुटबॉल मैच हुआ, जिसमें झुंझुनू ने 2-1 से जीत हासिल की।
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया व कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में पूर्व सरपंच टोडा राम पूनिया मंचस्थ थे | विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक फतेहपुर नंदकिशोर महरिया, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, पूर्व भाजपा सीकर जिलाध्यक्ष पवन मोदी, पूर्व पालिका अध्यक्ष लक्ष्मणगढ़ दिनेश जोशी, भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन चिरंजीलाल महरिया, शिक्षाविद् दयाराम महरिया, पंचायत समिति सदस्य भागीरथ गोदारा, , पूर्व सरपंच नौरंग फेनिन रशीदपूरा , सतीश पाटोदा, नवरंग चौधरी लालासी , लक्ष्मण रॉयल पीटीआई ,गोपाल लाटा, भामाशाह गुरूचरण पूनिया, सरपंच प्रतिनिधि रामवतार रॉयल मंचस्थ थे |
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासी
कार्यक्रम में श्री विजय नवयुवक मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पूनिया, राकेश पूनिया, धर्मपाल पूनिया, नंदलाल पूनिया, सुनील पूनिया नंदलाल भास्कर, प्रकाश पूनिया, नवरंगलाल भूकर कैलाश जांगिड़, कुशल सिंह कुलहरि, सुमेर सिंह शेखावत, अर्जुन घासोलिया, पंकज कुलहरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
स्वर्गीय बृजमोहन महरिया और स्वर्गीय शांति देवी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम
इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वर्गीय बृजमोहन महरिया का खेलों के प्रति गहरा लगाव था। उन्होंने अपने जीवनकाल में खेलों के विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए कई पेड़-पौधे लगवाए। उनकी इच्छाशक्ति, संघर्षशीलता और सेवा भाव उन्हें एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व बनाते थे। वहीं, स्वर्गीय शांति देवी अपने सरल और सौम्य स्वभाव के लिए जनपद में जाने जाते थे।
सीकर जिले में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
सुधीर महरिया स्मृति संस्थान डायरेक्टर बी एल मील ने बताया कि सीकर जिले में स्वर्गीय बृजमोहन महरिया और स्वर्गीय शांति देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। गौशालाओं में गायों के लिए चारा और अन्य सामग्री वितरित की गई। अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किए गए। स्मृति वन में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसमें पीपल, जामुन और अन्य प्रजातियों के पेड़ लगाए गए। यह आयोजन ग्रामवासियों के लिए प्रेरणा और एकजुटता का प्रतीक बना, जो स्वर्गीय बृजमोहन महरिया व स्वर्गीय शांति देवी की स्मृति को जीवंत रखने का एक सार्थक प्रयास रहा।