Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डी. जी. एस में यूनिसेफ द्वारा ई-कचरा जागरूकता कार्यशाला आयोजित



बलवंतपुरा 25अगस्त 2025। डुण्डलोद गर्ल्स स्कूल, बलवंतपुरा में इको क्लब गतिविधि के अर्न्तगत यूनिसेफ के सहयोग से ई-कचरा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती इंदु सोनी ने बताया कि इको क्लब इंचार्ज अध्यापिका अनिता भगत, सी.सी.ए प्रभारी स्वाति व  अध्यापिका रुचिरा पूनियां के निर्देशन में छात्राओं को ई-कचरे के सुरक्षित निपटान, स्थिरता और परिपक्व अर्थव्यवस्था की अवधारणा से अवगत कराया गया। इस दौरान विशेषज्ञों मे बताया कि गलत तरीके से फेंका गया ई-कचरा न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुँचाता है बल्कि स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है हमें मोबाइल फोन, इलेक्ट्रीक, सामान आदि का कचरा कबाड़ीवाले को नहीं देना चाहिए बल्कि सरकार द्वारा संचालित ई-कचरा संग्रहित करने वाली संस्थाओं को देना चाहिए। कार्यशाला में छात्राओं को सस्टेनेबिलिटी एंबेसडर’ के रूप में प्रशिक्षित किया गया ताकि वे स्कूल व समुदाय में हरित पहल का नेतृत्व कर सकें। यूनिसेफ दवारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य देशभर के स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना है। प्राचार्या श्रीमती इंदू सोनी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ई-कचरे का सही प्रबंधन आज समय की आंवश्यकता है। यदि छात्र-छात्राएँ जागरूक होंगे तो समाज में निश्चित ही सकारात्मक बदलाव आएगा।