ज़रा सोचिए — एक सुबह उठे और मोबाइल ऑन किया… लेकिन न नेटवर्क, न वाई-फाई!
आपने सोचा शायद “नेट स्लो चल रहा है”, फिर बार-बार एयरप्लेन मोड ऑन-ऑफ किया ,
फिर भी कुछ नहीं चला।
और तभी न्यूज़ में ऐलान होता है —
“इंटरनेट हमेशा के लिए बंद हो गया है!”
बस फिर क्या था, पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया!
किसी ने कहा — “ये तो सभ्यता का अंत है!”
तो कोई बोला — “अब इंस्टाग्राम पर क्या डालेंगे? चाय की भाप?”
तकनीकी लोगों की त्रासदी
सबसे पहले आईटी सेक्टर में सन्नाटा छा जाएगा।
कोडर लोग लैपटॉप लेकर खिड़की से बाहर झाँकते नज़र आएँगे —
“वो जो सूरज है ना… असली में इतना चमकदार होता है?”
ऑफिस में लोग पहली बार अपने साथ काम करने वालों का चेहरा देखेंगे।
किसी ने कहा — “अरे तू भी यहाँ काम करता है? मैं तो समझा बॉट है!”
बैंक और व्यापार की हालत
ऑनलाइन बैंकिंग बंद हुई तो लोग फिर से पासबुक लेकर बैंकों में लाइन लगाएंगे।
बैंक का गार्ड बोलेगा — “साहब, चेक भरिए, फिंगरप्रिंट से नहीं चलेगा अब!”
शेयर मार्केट के लोग पागल हो जाएँगे —
“अब बिटकॉइन कहाँ गाड़ें? खेत में?”
अमेज़न वाले अपने गोदाम के बाहर बोर्ड लगाएंगे —
“अब दरवाज़े तक नहीं, दुकान तक आइए!”
सोशल मीडिया का तांडव
इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर बेहोश!
कोई कह रहा है — “लाइक कहाँ से लाऊँ?”
दूसरा बोला — “अब कॉफी पीनी बेकार है, स्टोरी नहीं डाल पाऊँगा…”
यूट्यूबर लोग अब सड़क पर खड़े होकर चिल्लाएँगे —
“भाइयों और बहनों, सब्सक्राइब करिए… मतलब... उह... सुनिए तो सही!”
टिकटॉक वाले फिर से मोहल्ले की शादी में डांस करने लगेंगे।
शिक्षा और विद्यार्थी
ऑनलाइन क्लास बंद हुई तो बच्चे बोले —
“वाह! अब तो स्कूल जाना पड़ेगा… रुको, ये खुशखबरी है या सज़ा?”
शिक्षक भी राहत की साँस लेंगे —
“आख़िरकार, कैमरे के पीछे गायब बच्चों की जगह असली चेहरे दिखेंगे!”
लेकिन प्रोजेक्ट जमा न करने पर अब “नेट नहीं चला” वाला बहाना नहीं चलेगा।
परिवार और समाज
इंटरनेट बंद होते ही परिवारों में क्रांति आ जाएगी।
अब पापा टीवी देखेंगे, मम्मी मोबाइल में नहीं, बेटा बातों में व्यस्त रहेगा।
लोग अपने पड़ोसियों को फिर से पहचानने लगेंगे —
“अरे, तुम वही हो ना जो नीचे रहते हो? मैंने तो फेसबुक पर ही देखा था!”
रिश्तेदारों के फोन आने लगेंगे —
“बिटिया, तू ठीक है? 5 साल से बस ऑनलाइन फोटो ही देखी थी!”
जानकारी और मनोरंजन
लोग फिर से लाइब्रेरी का रास्ता ढूँढेंगे।
किताबों से धूल झाड़ते हुए कहेंगे —
“अरे, तू तो असली सर्च इंजन निकली!”
टीवी न्यूज़ वाले चैनल पर अब “ताज़ा खबर” सच में ताज़ा होगी,
क्योंकि ट्विटर ट्रेंड तो रहेगा ही नहीं।
अगर इंटरनेट हमेशा के लिए बंद हो गया तो…
दुनिया थोड़ी धीमी, थोड़ी सच्ची और थोड़ी हँसने लायक बन जाएगी।
हम फिर से असली ज़िंदगी जीना सीखेंगे —
जहाँ “नेटवर्क” नहीं, रिश्ते कनेक्ट होंगे
पर मानो या न मानो,
पहले दिन सबके मुँह से एक ही आवाज़ निकलेगी —
“वो… वाई-फाई का पासवर्ड रीसेट कर के देखो ना… शायद चल जाए!”
what if the internet shuts down forever
internet shutdown
life without internet
internet ends forever
world without internet
when the internet stops working
if internet is gone forever
impact of internet shutdown
future without technology
internet addiction
funny article about technology
digital life without internet
importance of internet in daily life
social media without internet
internet failure consequences
what happens if the internet stops working
how will people live without the internet
what if wi-fi disappears forever
internet gone funny story
funny world without internet article
can we survive without internet
%20-%20Copy.jpg)