बुधवार, 21 मार्च 2018

पोदार काॅलेज में एम.एस.सी. रसायन विज्ञान अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों को दी समारोह पूर्वक विदाई

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार काॅलेज के डाॅ रामनाथ ए. पोदार खेल परिसर के हाॅल में भौतिक विज्ञान विभाग के एम.एस.सी रसायन विज्ञान प्रीवियस  के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इस विदाई पार्टी में विद्यार्थियों द्वारा शानदार रंगारंग कार्यक्रम पेष किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह ने की। जूनियर विद्यार्थियों द्वारा सीनियर विद्यार्थियों को स्मृति स्वरूप उपहार भेट किये गये है। इस मौके पर उपस्थिति विद्यार्थियों ने काॅलेज में बिताये क्षणों को याद किया और भाव विभोर हो गये। मिस्टर फेयरवेल नितेष कुमार और मिस फेयरवेल प्रिया जांगिड को चुना गया। इस मौके पर रसायन विज्ञान विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित था। विभागाध्यक्ष डाॅ संतोष जांगिड ने अपने उद्बोधन में कहा कि परीक्षा का समय बहुत ही नजदीक है अत सभी विद्यार्थियों को तनावमुक्त होकर परीक्षाओं की तैयारी में अपना खूब मन लगायें और अच्छे अंक प्राप्त करके पोदार काॅलेज का नाम रोषन करें। पोदार काॅलेज प्राचार्य  डाॅ सत्येन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि परीक्षायें काफी निकट है। इसलिए सभी विद्यार्थियों को पूरी लगन से परीक्षाओं की तैयारी में अपना मन लगाना चाहिए और अच्छे अंक लाकर पोदार काॅलेज एवं अपने अभिभावकों का नाम रोषन करने का आषीर्वाद दिया। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका आर पोदार का मानना है कि विद्यार्थियों को आगे बढने के लिए सकारात्मक सोच का होना आवष्यक है इसलिए विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग के साथ पढाई करें और संस्था का नाम रोषन करें। 


Share This