Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुजानगढ़ क्षेत्र पर भारी रही शनि आमवस्या

खबर - पवन शर्मा 
सुजानगढ़ - शनि अमावस्या का दिन सुजानगढ़ क्षेत्र के बड़ा ही भारी गुजरा। शनिवार सुबह करीब नौ बजे से एक के बाद एक घटनाओं का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। सुबह पति द्वारा पत्नी पर चाकू से वार करने से शुरू हुआ घटनाओं का क्रम शाम को तालाब में डूब कर युवक की मौत होने पर थमा। 

मानसिक रूप से बीमार पति ने चाकू के वार से पत्नी को किया घायल
एक पति ने चाकू के वार से अपनी पत्नी को घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्राट होटल के पीछे वार्ड नं. 44 में रहने वाले रज्जाक ने अपनी पत्नी शबाना को चाकू के वार से घायल कर दिया। जिसे घायलावस्था में मौहल्लेवासी राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में उपचार के लिए लाये। जहां पर चिकित्सक डॉ. दिलीप सोनी के नेतृत्व में चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ ने घायल महिला का उपचार किया। उपचार के दौरान पता चला कि महिला के पेट व हाथ पर दो तथा जांघ पर एक वार चाकू से किया हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को सीकर रैफर कर दिया गया। वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर कांस्टेबल बिशनसिंह व सुरेश पंहूचे। जिन्हे घायल महिला के पुत्र समीर उम्र 15 वर्ष ने बताया कि उसके पिता विगत तीन सालों से मानसिक रूप से बीमार है, जिनका जयपुर से ईलाज चल रहा है। समीर ने बताया कि उसके दो बहनें मुस्कान 13 वर्ष व सिमरन तीन वर्ष हैं। घटना के समय मुस्कान घर पर थी। समीर ने बताया कि उसका ननिहाल सुजानगढ़ में लाडनूं पुलिया पर अनवर खुड़ीवाला के यहां पर है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई मामला पुलिस थाने में दर्ज नहीं हुआ है।