बुधवार, 28 मार्च 2018

सरकारी अस्पताल में मोर्चरी बनवाने का मुद्दा रहा छाया

खबर - पवन शर्मा 
पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक का हुआ आयोजन
सूरजगढ़। उपखंड मुख्यालय के एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मोर्चरी ना होने की परेशानी झेल रहे आमलोगों को अब राहत मिलने के आसार दिखाई देने लगे है बुधवार को पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से छायें रहने से इसके  बनने की उम्मीद दिखाई देने लगी है। बुधवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष और जिप सदस्य सोमवीर लांबा ने मोर्चरी का मुद्दा उठाते हुए कहा की उपखंड मुख्यालय के एक मात्र सीएससी पर मोर्चरी नहीं होने से  आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसी व्यक्ति के आकस्मिक निधन के बाद एक तो वैसे ही उसके परिजन परेशान होते उपर से यहां मोर्चरी ना होने से उसके शव को चिड़ावा ले कर जाना पड़ता है जिससे उन्हें काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है वही चिड़ावा में उसके पोस्टमार्टम के लिए भी उन्हें घंटो इंतजार करना पड़ता है वहां पर पोस्टमार्टम के लिए सूरजगढ़ ब्लॉक के किसी चिकित्सक को ही जाना पड़ता है जिसमें काफी समय व्यर्थ हो जाता है। लांबा ने सदन में मौजूद चिकित्सा कर्मी से इसके संबंन्ध में जब सवाल दागा तो चिकित्सा कर्मी ने कहा की मोर्चरी के लिए विभाग की ओर से सारे प्रस्ताव बनाकर इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है लेकिन अस्पताल परिसर के नजदीक रहने वाले लोग मोर्चरी नहीं बनने दे रहे है। चिकित्सा कर्मी के जवाब से असंतुष्ट होते हुए मौजूद जनप्रतिनिधियों ने इस कार्य में बाधा डालने वाले लोगो पर कानूनी कार्रवाई करवाने की बात कही। इससे पूर्व बैठक की शुरुआत विकास अधिकारी शुभकरण राहड़ ने गत बैठक की पुष्टी के साथ की। बैठक में जन प्रतिनिधियों ने विधुत विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई।बैठक में कुलोठ सरपंच प्रतिनिधि रामौतार धोलिया ने विधुत विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मनमर्जी से उपभोक्ताओं को ठगने का आरोप लगाया। रामौतार धोलिया ने विधुत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग द्वारा एक तो बिना पंचायत की एनओसी के गांवो में जगह जगह विधुत के पोल लगा दिए जाते वही उन पोलो को हटाने के लिए ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जाती है तो विभाग उन्ही पोलो को शिफ्टिंग करने के नाम पर हजारो रूपये भी उनसे वसूल लेता है। इसके साथ ही बैठक में जिप सदस्य सोमवीर लांबा ने नगरपालिका क्षेत्र में बन रहे गौरव पथ निर्माण में प्रभावशाली व्यक्तियों के अतिक्रमण ना तोड़ने का मुद्दा भी सदन में रखा। इसके साथ साथ जन प्रतिनिधियों ने गोचर भूमियो की नपती करवाकर उस पर काश्तकारों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाने की मांग भी रखी। जिस पर जवाब देते हुए सदन में मौजूद तहसीलदार मांगेराम पूनिया ने कहा की इसके लिए राजस्व विभाग तैयारी कर रहा है आगामी एक मई से शुरू होने वाले न्याय आपके द्वार शिविरों में इन पर कार्रवाई की जाएगी। वही इसके अलावा भी बैठक में पेयजल ,शिक्षा ,चिकित्सा सहित अन्य मुद्दों पर जन प्रतिनिधियों ने अधिकारियो के साथ चर्चा की। बैठक में मौजूद प्रधान शुभाष पूनिया ने सभी अधिकारियो को बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाये जाने वाले मुद्दों पर आगामी बैठक से पूर्व कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर बीईईओ महेंद्र सिंह भालोठिया ,डॉ ममता पूनिया ,पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता रोहिताश कुमार ,विधुत विभाग के एसएन सिंह ,सांख्यिकी अधिकारी अमीलाल ,विजेंद्र सिंह ,सरपंच फोरम के अध्यक्ष वीरसिंह खरड़िया ,सरपंच जोगिंदर सिंह ,राजेंद्र शर्मा ,पंचायत समिति सदस्य रतनसिंह ,पवन मावंडिया ,मोतीलाल यादव सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।    


Share This