शनिवार, 24 मार्च 2018

क्षय रोग से बचने के लिए चिकित्सा विभाग ने दी मरीजों को जानकारी

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -कस्बे के राजकीय अजीत अस्पताल परिसर में शनिवार को डॉक्टर महेंद्र सैनी ,डॉक्टर शैलेश यादव, नर्सिंग अधीक्षक सत्यवीर मान, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में क्षय रोग दिवस पर मरीजों को टीबी रोग के बारे में सजग और सतर्क रहने के उचित दिशा निर्देश दिए गए डॉक्टर महेंद्र सैनी ने बताया कि नियमित समय पर पूर्ण इलाज लेने से टीबी रोग का इलाज संभव है ।इलाज के लिए मरीज के निकटतम डॉट्स सेंटर पर निशुल्क दवा उपलब्ध सरकार द्वारा करवाई जा रही है। 2 सप्ताह से अधिक खांसी हो तो तुरंत नजदीक के चिकित्सालय में जाकर अपनी जांच करवाएं और डॉक्टर से उचित सलाह लें साथ ही डॉक्टर महेंद्र ने बताया कि टी बी किसी भी अंग में हो सकती है। सरकार ने हाल ही में छह रोग का नया प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसमें बलगम की जांच करवाने वाले हर मरीज की निकश्य आई डी बनाकर जांच की जाती है। क्षय रोग के सूक्ष्म से सूक्ष्म जीवाणु का पता लगाने के लिए जिला मुख्यालय पर सीबी नाड मशीन भी लगाई गई है। इस मौके पर फिजियोथेरेपिस्ट संदीप चोपदार, अजय सुरोलिया, प्रदीप जांगिड़, लैब टेक्नीशियन अमित कुमार, कंपाउंडर पवन शर्मा, मनजीत सिंह, कैलाश सैनी, भंडारपाल अनिल  कुमार, सुनील सैनी सहित कई अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This