बुधवार, 11 अप्रैल 2018

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती मनाई

खबर - विकास कनवा 

उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती गांव गुढ़ागौड़जी में सेंट्रल एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में के जी आई के अध्यक्ष डॉ हरि सिंह गोदारा के नेतृत्व में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई। इस दौरान वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और समाज में व्याप्त बुराईयों व कुरीतियों को समाप्त करने पर बल दिया। के जी आई के अध्यक्ष हरि सिंह गोदारा महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी के बारे में बताया।महात्मा ज्योतिबा फुले को शैक्षिक क्रांति के अग्रदूत बताते हुए पिछड़ों के उत्थान के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन लगा दिया। इस दौरान मनोज बड़सी, गणेश कुमावत, दिनेश कुमार, अनिल शर्मा, रवि दायमा ,मखनलाल, कैलाश भार्गव, अरविंद ,महेंद्र ,पंकज ,मनोज, शिवराज, मुकेश, मनीराम, रामदेव सैनी पौख, फूलचंद टीटणवाड़, संदीप गुडा ,संदीप गोदारा विर्म सिंह राठौड़ हित अनेक लोग मौजूद रहे

Share This