शनिवार, 28 अप्रैल 2018

बिसाऊ में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया


खबर -  मनोज मिश्रा 

बिसाऊ :- कस्बे स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय सङक सुरक्षा सप्ताह स्कूल प्रबंधन व पूलिस प्रशासन द्वारा सामुहिक रूप से आयोजित किया गया । इस अवसर पर बिसाऊ थाना एस. एच. ओ. ने दिन प्रतिदिन  होने वाली सड़क दूर्घटनाओं के बारे में बताया कि राजस्थान में 16000 से ज्यादा लोगों की मौत प्रतिवर्ष  सड़क दूर्घटना से होती है। इसके लिए हमें सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन कर सड़क दूर्घटना से बचना चाहिए। इस अवसर पर संस्था निदेशक डॉ. प्रताप सिंह सिहाग ,व्याख्याता पी. के. महला व ए. के. सूरा ने सड़क दूर्घटना के बचाव के बारे में बताया और यह भी जानकारी दी कि बिना हेलमेट के हमें वाहन नहीं चलाना चाहिए । बच्चों को यह शपथ दिलाई कि हमें सड़क नियमों का पालन करके दूसरों को भी समझाना चाहिए कि वे भी सड़क नियमों का पालन करना चाहिए।

Share This