रविवार, 22 अप्रैल 2018

पृथ्वी दिवस पर ली पोलिथीन का उपयोग न करने की शपथ

खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल 

इस्लामपुर. रतनशहर में रविवार को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर सैनी यूथ सोसायटी के सदस्यों ने सरपंच बंदेश देवी के नेतृत्व में पोलिथीन का उपयोग न कर जूट के थैले का प्रयोग करने की शपथ ली। शपथ से पहले सदस्यों ने बगड़ रोड के दोनों किनारे लगे कचरे के ढेर की साफ-सफाई कर कचरे का निस्तारण किया। सोसायटी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के तहत सडक़ किनारे खाली पड़ी जमीन में गुलर का पेड़ भी लगाया और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। ग्रामीणों ने सरपंच से गांव में कचरा पात्र रखवाने की मांग भी की जिस पर सरपंच ने जल्द ही कचरा पात्र रखवाने का आश्वासन दिया। सोसायटी के अशोक सैनी ने बताया कि हमारी सोसायटी तीन साल से पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में जुटी हुई है। इस अवसर पर सरपंच पति सत्यवीर, मुकेश शर्मा, लालचंद सैनी, लीलाधर कटारिया, विनोद सैनी, गुरुदयाल, प्राचार्य प्रकाश चंद सैनी, उमेश सैनी, संजय, डॉ. गजानन्द कम्मा, नयूम ख़ान, दलीप सैनी, अशोक सैनी, विकास, राकेश, रितेश, ॠषि व जितेन्द्र सहित काफी संख्या में युवा मौजूद थे। 

Share This