रविवार, 22 अप्रैल 2018

प्रतिभा सम्मान समारोह में 85 छात्र छात्राओं का किया सम्मान

खबर -विकास कनवा 
उदयपुरवाटी कस्बे में बस स्टैंड पर स्थित अग्रसेन विश्रामगृह परिसर में रविवार को  SC ST प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। केसर देवी गोदारा सामाजिक कल्याण संस्था सिंह नगर के तत्वधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले आए हुए अतिथियों  के द्वारा ज्योतिबा फुले भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान भूदान बोर्ड के अध्यक्ष रामनारायण नांगवा रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विष्णु चेतानी।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने कहा है। केसर देवी गोदारा सामाजिक कल्याण संस्था के अध्यक्ष डॉ हरि सिंह गोदारा गरीब परिवार के छात्र छात्रा  पढ़ने में असमर्थ हो तो  उन को आर्थिक सहायता देकर पढ़ाने की चेष्टा करते हैं । समाज सेवा में भी  काफी योगदान में आगे रहते हैं ।संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर SC ST के लोगों के लिए आगे लाने के लिए बहुत कुछ किया है। इस अवसर पर राजस्थान भूदान बोर्ड के अध्यक्ष रामनारायण नागवा का शाकम्भरी गेट पर मीन सेना के राजस्थान लीडर सुरेश मीणा के नेतृत्व में माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनारायण नागवा ने कहा आज हमारे सम्मान समारोह में छात्र-छात्राएं सम्मानित होंगे इसी तरह आप अपनी कामयाबी को हासिल करते हुए आने वाले समय में आईएएस आईपीएस बनकर मेरे हाथों से एक बार और इस मंच पर सम्मानित हो इस दौरान रैगर समाज के अध्यक्ष गंगाराम मोर्य खटीक समाज के अध्यक्ष दिलीप असवाल, विष्णु चैतानी, केसरदेव मीणा, बनवारी लाल सैनी, मीन सेना के राजस्थान प्रदेश लीडर सुरेश मीणा, जयंत मुंड, हजारी लाल मीणा गुडा ,प्रकाश मीणा, राम निवास ,बबलू चौधरी, अशोक शर्मा,सुरेंन्द्र कुमार, ,इंजीनियर रामनिवास जोधपुर, डॉ.एस के  नई दिल्ली ,दीपक पंवार युवा नेता, बबलू चौधरी,सुरेंद्र कुमार,कबड्डी संघ के अध्यक्ष एडवोकेट रामकिशन सैनी ,पुनीत डॉ मनीष गोदारा, मनोज वर्मा,आदि मोजूद थे।

Share This