शनिवार, 7 अप्रैल 2018

प्रेम प्रकाश सैनी के नेतृत्व में चला बेजुबान परिंदों के लिए परिंडा अभियान सराहनीय कार्य

खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी। कस्बे में घुमचक्कर पर स्थित सैनी मंदिर से दोपहर एक बजे शनिवार को सैनी मंदिर परिसर में 11परिंडे लगाकर परिंदा अभियान की शुरुआत की। उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश सैनी के नेतृत्व में परिण्डे अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते घुमचक्कर  पर स्थित सैनी मंदिर परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। उल्लेखनीय है कि प्रेम प्रकाश सैनी के नेतृत्व में उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में गर्मी का मौसम शुरू होते ही बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे अभियान की शुरुआत की है।इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेमप्रकाश सैनी ने कहा है उदयपुरवाटी विधानसभा में बेजुबान परिंदों के लिए 1100 परिंडे लगाएंगे। उसके बाद प्रतिदिन परिंदों को साफ कर कर नियमित रूप से स्वस्थ पानी भरेंगे।इस तरह के प्रयासों से हजारो बेजुबान पक्षियों को जीवनदान मिलता हैं। भीषण गर्मी में मिट्टी के परिण्डे लगाने का कार्य सुखद हैं। उन्होंने आह्वान किया कि घर घर मे आम जन पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक परिण्डे लगाने के साथ नियमित रूप से उनमे पानी भरने की जिम्मेदारी निकटतम व्यक्ति को दी जा रही है। इस अवसर पर समाजसेवी एडवोकेट मोतीलाल सैनी, पार्षद प्रतिनिधि लालचंद सैनी, मुकेश सैनी, कैलाश सैनी, रामधन सैनी, मनोज सैनी,बजरंग लाल सैनी ,सुनील कुमार सैनी ,रमेश कुमार सैनी ,सहित अनेक युवा मौजूद थे।

Share This