सोमवार, 9 अप्रैल 2018

कलश यात्रा के साथ शतचंडी पाठ व महायज्ञ शुरू

खबर - सुरेंद्र डैला 
बुहाना-पूराने पुलिस थाने के पास पाबूजी धाम देवरा में नौ दिवसीय शतचंडी पाठ व महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा सोमवार को गाजे बाजे के साथ निकली। यात्रा ऊंट – घोड़े व सैकड़ों महिलाऐं सिर पर कलश रखकर निकली तो श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए जयकारे से सारा वातावरण भक्तिमय हो उठा। शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा की शुरुआत देवरा से विद्वान आचार्यों द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन व वैदिक मंत्रोचार व कलश पूजन के बाद किया गया। कलश यात्रा में सैकड़ों नर व नारी शामिल रहे। कलश यात्रा पचेरी मोड़पुलिस थानासरकारी अस्पतालपुराना बाजारकलवा रोड़ से होती हुई निकली। श्रद्धालु जगह-जगह पानी पिलाने की भी व्यवस्था किए हुए दिखे। 18 अप्रैल को सवा दस बजे पूर्ण यज्ञ आहुति दी जाऐगी। वहीं 11 बजे से भंडारे में प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस मौके पर भक्त कर्णसिंह राईकारणवीर रैबारीजसवंत सिंह तंवरगिरवरसिंह तंवरसंतोष कौशिककृष्ण रैबारी, संतोष शास्त्रीसतीश कौशिकभवरसिंह साखलागुलाबसिंहहरपाल राईकामेनपालश्रवण राईकाआदि मौजूद थे। 

Share This