गुरुवार, 19 अप्रैल 2018

रीको की समस्याओं को लेकर एमडी से मिले सुंडा, एमडी ने कहा-हफ्तेभर में हो जाएगा समस्याओं का समाधान

खबर - अरुण मूंड 
झुंझुनूं।नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 रीको क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा गुरुवार को रीको के प्रबंध निदेशक सीएल गांधीवाल से मिले। उन्होंने इस मौके पर लिखित में समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही गांधीवाल के साथ बैठकर इन समस्याओं के समाधान को लेकर भी चर्चा की। सुंडा ने एमडी को बताया कि रीको एरिया में ना केवल साफ-सफाई चौपट हो रही है। बल्कि नालियां भी अटी पड़ी है। साथ ही कई जगहों पर पानी जमा होने के कारण बीमारियों के फैलने की संभावना है। सुंडा ने एमडी को बताया कि रीको एरिया में कई  चौराहे और तिराहे ऐसे है। जहां पर छोटे-मोटे हादसे होते रहते है। ऐसे में कोई बड़ा हादसा ना हो। इससे पहले उन्हें रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर भी बनवाए जाए। जिस पर गांधीवाल ने बताया कि हफ्तेभर में ही लगभग सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक हर हाल में रीको क्षेत्र में जहां-जहां पानी जमा है। वहां पर निकाला जाएगा। इसके अलावा अन्य समस्याओं के समाधान के निर्देश भी उन्होंने अपने मातहतों को दिए।

Share This