बुधवार, 18 अप्रैल 2018

पौख में युवा खिलाड़ियों को दी वॉलीबॉल सामग्री

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी। विधानसभा क्षेत्र में नेता तो बहुत आए और बहुत गए पौंख गांव में नवयुवक युवा खिलाड़ियों के वादे पर खरे उतरने वाले समाज सेवी प्रेम प्रकाश  सैनी के द्वारा युवाओं से किए गए वादे पर खरे उतरते हुए पौंख गांव के युवा खिलाड़ियों को वॉलीबॉल सामग्री देखकर युवाओं का हौसला अफजाई किया। इस दौरान वह गांव के युवा खिलाड़ियों से प्रेम प्रकाश सैनी ने कहा है की हमें जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करना चाहिए। शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देती है यह स्मृति स्टार एकाग्रता उत्तर और बच्चों की सीखने की क्षमता में सुधार करता है एक छोटा बच्चा भी यदि बचपन से ही अपने प्रिय खेल का अभ्यास करें तो प्रसिद्ध राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी बन सकता है। यह हम अपने जीवन में आगे बढ़ने धन नाम कमाने का अवसर प्रदान करते हैं। खेलों के माध्यम से हमारा झुंझुनू जिला राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करता है।

Share This