गुरुवार, 24 मई 2018

चंवरा चोफुल्या बिजली एईएन ऑफिस खोलने की मांग को लेकर चला 5 घंटे तक विरोध प्रदर्शन

खबर - विकास कनवा 
5 घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद सात दिवसीय कार्मिक आमरण अनशन शुरू
कांग्रेस नेता सहित और 8 गांव के लोग रहे मौजूद
कांग्रेस नेताओं ने कहा चंवरा चौफुल्या में खुलवा कर रहेंगे किसी भी हालत में एईएन ऑफिस
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के चंवरा चोफुल्या में गुरुवार को आठ गांवों के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रस्तावित 33 केवी जीएसएस में बिजली निगम के सहायक अभियंता कार्यालय को गुढागौड़जी खोलने पर 8 गांव के किसानों ने चंवरा चौफुल्या में गुरुवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के नेताओं ने कहा है मोरिंडा घाटी में स्थित 33 केवी जीएसएस में एईएन कार्यालय खोलना नामंजूर हुआ था लेकिन विधायक शुभकरण चौधरी ने इसे यहां खुलवाने की बजाय गुढागौड़जी में खुलवा दिया। 5 घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद 8 गांवों के लोगों ने सात दिवसीय कार्मिक आमरण अनशन शुरू कर दिया है। कार्यक्रम में 1 जून को उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा है या तो सरकार समय रहते हुए समझ जाए। अन्यथा उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान कार्यक्रम में उदयपुरवाटी प्रधान सविता खरवास, प्रेम प्रकाश सैनी,मंगल चंद सैनी, एडवोकेट श्रवण सैनी, मूलचन्द खरिटा, विद्याधर गील,मेजर बनवारी लाल सैनी,के के सैनी,एडवोकेट मोतीलाल सैनी ,प्रकाश मीणा गुडा, नाथूराम सैनी, गफ्फार खान , मनोहरलाल सैनी, सुवालाल सैनी ,चौथमल सैनी राकेश सैनी, सैनी समाज अध्यक्ष के के सैनी, जगदीश पटवारी, समदर सैनी, सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Share This