मंगलवार, 1 मई 2018

गांव से शिक्षा प्राप्त कर बच्चे बनते हैं सच्चे हीरे: प्रधान मनीषा गुर्जर

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -उपखंड के रामकुमार पुरा पंचायत के लालोडा ग्राम की राजकीय माध्यमिक विद्यालय का उच्च माध्यमिक विद्यालय के क्रमोन्नति कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में शिक्षा पाकर विद्यार्थी सच्चे हीरे बनते हैं आजकल बड़े अधिकारी और बड़ी कंपनियों हमें उच्च पद पर गांव के विद्यार्थी ही परचम लहराते नजर आ रहे हैं ।गांव की हर बेटी को शिक्षा का अधिकार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रामकुमार पुरा श्रीमती जयपु कंवर,  विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर प्रधान, मुख्य अतिथि मनीषा गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि सत्यवीर सिंह, शेर सिंह ,कैप्टन सुमेर सिंह ,जगदीश मीणा तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार ने विद्यालय के क्रमोन्नत होने पर लोकार्पण किया। इस मौके पर कमल कांत शर्मा, पप्पू राम मीणा, गिरधारी लाल सैनी, मदन सिंह, दाताराम जांगिड़, अशोक जांगिड़, अजय सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में मंच संचालन अध्यापक छितरमल ने किया

Share This