बुधवार, 23 मई 2018

चोखानी गैस एजेंसी ने उज्जवला गैस योजना के तहत बांटे 42 गैस कनेक्शन

नवलगढ़ - शहर की इंडेन गैस  द्वारा चोखानी गैस एजेंसी नवलगढ़ के सहयोग से प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुसार उज्जवला गैस योजना के तहत उपखंड अधिकारी कार्यालय में आयोजित शिविर में जरूरतमंद 42 लोगों को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया कार्यक्रम में नवलगढ़ के उपखंड अधिकारी ,तहसीलदार  सहित कई अधिकारी मौजूद थे गैस एजेंसी संचालक दिलीप चोखानी ने बताया कि प्रधानमंत्री   के सपनों को पूरा करने का प्रयास चोखानी गैस एजेंसी कर रही है उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत आने वाले सभी परिवारों को क्रमबद्ध रूप से लाभ दिया जाएगा वहीं ज्योति चोखानी ने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि हर गरीब व्यक्ति के घर में गैस कनेक्शन हो ताकि महिलाएं लकड़ी के धुएं से बीमार ना हो और हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे पूर्व में भी चोखानी गैस एजेंसी ने उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत गांव में भी शिविर लगाकर गैस कनेक्शन का वितरण किया है

Share This