मंगलवार, 15 मई 2018

सूर्य कुंड में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

खबर - विकास कनवा 
अमावस्या पर सूर्य कुंड लोहार्गल में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
अमावस्या का स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने सूर्यकुण्ड में डूबकी लगाकर गोमुख से पवित्र जल भर मंदिरों में पूजा अर्चना की...
उदयपुरवाटी। लोहार्गल धाम में मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने सूर्यकुण्ड में अमावस्या का स्नान किया।अमावस्या को स्नान करने वाले श्रद्धालु अल सुबह पांच बजे ही लोहार्गल पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया था जो कि दोपहर बाद तक जारी रहा। इस बार गर्मी का मौसम होने से 
अमावस्या आने श्रद्धालु थोड़ी कम संख्या में लोहार्गल पहुंचे। अमावस्या का स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने सूर्यकुण्ड में डूबकी लगाकर गोमुख से पवित्र जल भर मंदिरों में पूजा अर्चना की। दान पुण्य किया ।श्री लक्ष्मीनारायण राधाकृष्ण मंदिर में बालिका कृष्णा ने महिला श्रद्धालुओं को अमावस्या की कथा सुनाई। पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने गरीबों को फल, वस्त्र, अनाज आदि बांटे। गणेश मंदिर के पास गायों का चारा डाला गया।

Share This