शुक्रवार, 4 मई 2018

मजबूत होते लोकतंत्र में पारदर्शिता के लिए मीडिया की स्वतंत्रता जरूरी: अग्रवाल

प्रेस क्लब ने विश्व प्रेस दिवस पर 16 वरिष्ठ पत्रकारों का किया सम्मान
भीलवाड़ा । (पंकज पोरवाल) जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा है कि मजबूत होते लोकतंत्र में पारदर्शिता के लिए मीडिया का स्वतन्त्र रहना जरूरी है। मीडिया द्वारा सरकार की नीतियों की तथ्यात्मक आलोचना से ब्यूरोक्रेसी को आमजन के हित में काम करने में मदद मिलती है। कलेक्टर सूचना केंद्र में प्रेस क्लब की ओर से आयोजित विश्व प्रेस दिवस समारोह को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कई बार मीडिया द्वारा छापी गई कुछ खबरें हमें परेशान करती हैं लेकिन जब एक पाठक के नजरिए से और आम नागरिक के नजरिए से हम उन खबरों को पढ़ते हैं तो वह खबरें हमें आमजन के लिए और अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में दीप प्रज्जवलन के बाद वरिष्ठ पत्रकार दयाराम मेठानी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 50 वर्ष पूर्व की पत्रकारिता और वर्तमान पत्रकारिता में बहुत बदलाव हुए है। पहले एक-एक अक्षर जमा करके न्यूज बनानी पड़ती थी और समाचार संकलन करने के लिये भी बहुत समय लगता था। जिले के आसपास के क्षेत्रों से समाचार आने में 3 से 4 दिन लग जाते थे लेकिन वर्तमान में दो मिनट के भीतर देश के किसी भी हिस्से के समाचार मिल जाते है और यह सब नवीन टेक्नोलाॅजी के कारण सम्भव हुआ है। उन्होंने सभी पत्रकारों को विश्व प्रेस दिवस की शुभकामनाएं भी दी और प्रेस क्लब को इस तरह के आयोजन करने पर बधाई प्रेषित की। विश्व प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारिता जगत में अमूल्य योगदान करने के लिए जिले के 16 वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दयाराम मैठाणी, प्रदीप अग्रवाल, जगदीश जोशी, अक्षय त्रिपाठी, प्रमोद तिवारी, प्रदीप रावल, शैलेंद्र बोरदिया, हनुमान अग्रवाल, ताराशंकर जोशी, मूलचंद पेसवानी, चांदमल मूंदड़ा, मुरली मनोहर सेन, भूपेंद्र ओझा, श्याम सुंदर जोशी, महेंद्र औरड़िया तथा अशोक जैन को सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा कि एक वो दौर था जब मीडिया साथी एक एक अक्षर जमा कर अपनी रिपोर्ट तैयार करते थे। वह पत्रकारिता के लिए संघर्ष का दौर था और उसी संघर्ष की बदौलत भारत का लोकतंत्र मजबूत हुआ है। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति ने प्रेस क्लब के लिए दो एसी लगवाए जाने की घोषणा भी की। प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट ने इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत किया उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमे भीलवाड़ा पत्रकारिता के आधार स्तम्भों को सम्मानित करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने इस बात पर भी खुशी जाहिर की कि एक छोटे से आग्रह पर सभी वरिष्ठ पत्रकार एवं अन्य पत्रकार इस समारोह में उपस्थित हुए। इससे पूर्व अतिथियों ने वरिष्ठ पत्रकारों को शाॅल ओढ़ाकर एवं श्रीफल तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारिता से जुड़े अपने अनुभव भी साझा किए। इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर एलआर  गुगरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, पीआरओ रामसिंह का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार साथी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर को विदाई भी दी गई। कार्यक्रम के अन्त में महासचिव राजेश मेठानी एंव कोषाध्यक्ष प्रकाश चपलोत ने आभार ज्ञापित किया।


Share This