बुधवार, 9 मई 2018

गाडिया लुहारों को मिलेगा स्थाई आवास के लिए पट्टा - उमराव सिंह

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -कस्बे के हरडिया हाउस में राजपूत युवा सभा के तत्वाधान में गुरुवार को महाराणा प्रताप की 478 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह, शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत के पिता विजेंद्र सिंह शेखावत ,शंकर सिंह सेफरागुवार, फतेह सिंह बङाऊ, सहीराम  दोराता, डॉ पारस वर्मा, हरि ओम सिंह उसरिया, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र हरडिया ने सर्वप्रथम महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपखंड के गाड़ियां लुहारों सहित सैकड़ों ग्रामीण और युवा उपस्थित रहे। आगंतुकों को संबोधित करते हुए नगर पालिका चेयरमैन उमराव सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप एक सच्चे योद्धा थे उन्होंने अकबर के सामने भी घुटने नहीं टेके क्योंकि काम करने से ही नाम होता है जो इंसान घर छोड़कर समाज सेवा करते हैं उनका नाम अवश्य होता है। खेतड़ी में युवा शक्ति की वजह से अविस्मरणीय परिवर्तन आया है गाड़ियां लोहारों के बारे में बोलते हुए उमराव सिंह ने कहा कि जल्द ही नगर पालिका की तरफ से गाड़ियां लुहारों को स्थाई आवास के लिए निशुल्क पट्टा दिया जाएगा ।और मकान बनाने के लिए ऋण भी उचित दर पर दिलाने की गुजारिश करेंगे। नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव लेकर महाराणा प्रताप के नाम से भूमि चिन्हित कर मूर्ति और पार्क भी बनाया जाएगा। शंकर सिंह ने आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के लिए महाराणा प्रताप प्रेरणा स्रोत हैं वे एक महान क्षत्रिय थे जो सब समाज के लोगों को साथ लेकर चलते थे गाडिया लुहार आज भी उनके पदचिन्हों पर चलते हैं। महाराणा प्रताप के हाथी ने भी अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की थी। राजपूत युवा सभा खेतड़ी क्षेत्र में सराहनीय काम कर रही है पिछले कुछ महीनों में युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है राजपूत युवा सभा के तत्वाधान में राजा अजीत सिंह की भी जयंती मनाई थी और अब महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष पर भी इतने लोगों का स्नेह देखकर दिल गदगद हो गया। हमें हर महापुरुषों की जयंती में बिना बुलाए सम्मिलित होना चाहिए ।इस मौके पर तनुज सिंह शेखावत, सरपंच रामकुमार पुरा शेरसिंह , दिव्यांग संस्था अध्यक्ष सवाई सिंह, सरपंच गडराटा राजेश खटाना, चरण सिंह, अमित सिंह, रणजीत सिंह ,जय सिंह कुमावत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Share This