Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीएमएचओ ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण साफ-सफाई रंगरोगन करवाने के लिए दिशानिर्देश

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -कस्बे के राजकीय अजीत अस्पताल का शुक्रवार को सीएमएचओ झुंझुनू सुभाष खोलिया, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर, जिला आई ई सी समन्वयक महेश कड़वासरा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र जांगिड़ ने औचक निरीक्षण किया सीएमएचओ ने पूरे अस्पताल का दौरा कर साफ सफाई रंग रोगन करवाने के दिशा निर्देश दिए । भामाशाह स्वास्थ्य मार्गदर्शक मुन्नालाल को दिशा निर्देश दिए कि हर इंडोर पेशेंट की भामाशाह में एंट्री होनी चाहिए वार्ड में जाकर हर पेशेंट का ब्योरा लें और एंट्री करें । साथ ही दिशा निर्देश दिए कि यहां पर गायनेकोलॉजिस्ट, अनेस्थेसिया और सर्जरी के डॉक्टर हैं यहां पर सर्जरी की व्यवस्था होनी चाहिए बी डी के  अस्पताल के बाद यह सबसे बड़ा अस्पताल है यहां पर मरीजों को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए अस्पताल के लिए बजट की कोई कमी नहीं है पुराने इंस्ट्रूमेंट, डस्टबिन ,लेबर टेबल, ड्रेसिंग टेबल बदलकर नऐ मंगवाये जाए । कंपाउंडर जगदीश सिंह शेखावत ने बताया कि यहां से कई मेडिकल स्टाफ डेपुटेशन करवा कर चले गए हैं इसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो सीएमएचओ ने कहा कि सोमवार तक मैं सभी के डेपुटेशन निरस्त करवा कर उन्हें सीएचसी भेज दूंगा। इस मौके पर पूर्व सीएमएचओ सीकर डॉ विष्णु मीणा, डॉ गिरधारी लाल शर्मा ,डॉक्टर महेंद्र सैनी, डॉक्टर शैलेश यादव, नर्सिंग अधीक्षक सत्यवीर मान, बलवीर भालोठीया, कनिष्ठ लेखाकार दिनेश कुमार ,विकास जांगिड़ सहित अन्य मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।