मंगलवार, 1 मई 2018

मणकसास बैंक के केशियर को दिनदहाड़े लूटने का प्रयास

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी --उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती गांव मणकसास के बड़ौदा ग्रामीण बैंक के केशियर पर हेमंत वर्मा पर बाइक पर सवार नकाबपोश दो युवकों ने पीछा कर कर लूटने का प्रयास किया। बैंक में शंका होने पर गौशाला की तरफ जाने लगा तो पीछे से बाइक पर आ रहे दो युवकों ने फायर कर दिया जिससे बैंक केशियर की पीट में दो गोलियां लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग बाहर निकल कर देखिए तो बाइक पर दो युवक सवार मौके से फरार हो गए। स्थानीय गांव के लोगों ने उदयपुरवाटी थाना अधिकारी को सूचना दी सूचना मिलने पर थाना अधिकारी उदयपुरवाटी अस्पताल पहुंचे। बैंक केसर को उदयपुरवाटी सीएससी से सीकर के लिए रेफर कर दिया। सूचना के बाद झुंझुनू एडिशनल SP नरेश मीणा मणकसास बड़ौदा ग्रामीण बैंक पहुंचे। वही नवलगढ़ डिप्टी प्रभातीलाल  कई संदिग्ध स्थानों पर पूछताछ करते हुए मौके पर पहुंचकर मणकसास गांव के नजदीक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। उदयपुवाटी सी आई रामेश्वरलाल बगड़िया गुढ़ागौड़जी सीआई अशोक चौधरी भी मौके पर पहुंची। क्षेत्र की कई स्थानों पर नाकाबंदी करवाई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया मौके से  धारदार हथियार की नोक भी बरामद की है। उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में बैंकों की लूट की तीसरी घटना है इस घटना के पूर्व पहले भी छापोली ग्राम पंचायत पचलंगी ग्राम पंचायत में भी दो बार वारदात को अंजाम दे दिया गया। बिल्कुल उदयपुरवाटी में लगातार वारदात बढ़ रही है। पुलिस आरोपियों की छानबीन में लगी हुई है। अब तक कोई आरोपी का सुराग नहीं लगा।

Share This