गुरुवार, 10 मई 2018

रायला पुलिस ने ट्रक से पकड़ी 40 लाख की अवैध शराब, दो तस्कर को किया गिरफ्तार

खबर - पंकज पोरवाल 
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर रायला थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 30 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की व मौके से शराब ले जा रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया। रायला थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज राष्ट्रीय राजमार्ग 79 रायला थाने के सामने नाकाबंदी की थी। नाकाबंदी के दौरान अजमेर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को शंका के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली जिसमें ट्रक में तलाशी लेने पर ट्रक में शराब पाई गई। जिसकी गिनती करने पर 752 कार्टून शराब के पाए गए। पुलिस ने ट्रक सहित शराब जब्त कर मदनपुर, पटियाला निवासी चालक फतेह सिंह पुत्र अमरसिंह व खलासी सोनू उर्फ अमरीक सिंह पुत्र बलवीरसिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। यह शराब हिमाचल निर्मित विभिन्न ब्रांडो की है। इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई गई है। शराब तस्करी करते पकड़े गये चालक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उक्त ट्रक उसे हरियाणा में सौंपा गया था। साथ ही उसे ट्रक को उदयपुर पहुंचाना था। यह ट्रक उसे उदयपुर में अन्य चालक को सौंपना था। पुलिस ने शराब तस्करों से गहनता से पूछताछ कर रही है जिससे यह पता लग सके कि गुजरात में यह शराब कहां सप्लाई की जानी थी वही कहां से लाई गई जिसकी जांच की जा रही है।
बताया धागा निकली शराब
    पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तलाशी लेने पर चालक ने बताया कि उसमें धागा भरा हुआ है। पुलिस ने ट्रक में देखा तो उपर धागा भरा था। उसे हटाकर देखा तो नीचे शराब की पेटियां निकली। यह शराब हिमाचल निर्मित विभिन्न ब्रांडो की है। इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई गई है


Share This