खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । कस्बे के वार्ड 10 में स्थित शनि मंदिर परिसर में भगवान शनि महाराज का जन्मोत्सव आज मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मंदिर के जितेंद्र भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया की शनिदेव भक्त मंडल के तत्वाधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ सुबह सवा ग्यारह बजे हवन पूजा के साथ होगा। हवन पूजा के बाद भंडारे का आयोजन होगा। भार्गव ने बताया की रात्री वीर मंडल सूरजगढ़ के तत्वाधान में संगीतमय सुंदरकांड पाठ होगा। सुंदरकांड के समापन के बाद स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा भजनो की स्वर लहरियां बिखेरी जाएगी।