खबर - विकास कनवा
दिल्ली राजघाट पर गांधी जी की समाधि पर दी श्रद्धांजलि
उदयपुरवाटी।समाज सेवा के लिए चर्चित सुरेश मीणा किशोरपुरा एवं बबiई के नर्सिंग ऑफिसर लोकनायक अस्पताल दिल्ली हरि सिंह सैनी ने प्रथम नेपाल के उपराष्ट्रपति | परमानंद झा सहित देश की कई प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की इस दौरान मंगलवार को नई दिल्ली राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद किया|| आज सुप्रीम कोर्ट स्थित कृष्ण मेनन भवन मैं महामहीम व अन्य प्रमुख लोगों द्वारा झुंझुनू जिले के किशोरपुरा निवासी सुरेश मीणा को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए कर्म रतन अवार्ड से कल 5 बजे नवाजा जाएगा .