गुरुवार, 3 मई 2018

तेज आंधी तूफान आने के कारण धँसा मुर्गी फार्म

खबर - सुरेंद्र डैला 
बुहाना उपखंड मैं बुधवार को तेज आंधी तूफान आने के कारण उपखंड के गांव गोपालपुरा में बने मुर्गी फार्म उखड़ गया लाल चंद कुमावत ने बताया कि मैंने मेरे खेत के अंदर  मुर्गी फार्म का एक रोजगार बना रखा था जिसके अंदर 35 सौ मुर्गियों के बच्चे थे  क्योंकि बुधवार को तेज आंधी आने की वजह से मुर्गी फार्म बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण  मुर्गियों के बच्चे  भी मर गए 
मुर्गी फार्म से चलाता था अपना परिवार 
लाल चंद कुमावत ने बताया कि मुर्गी फार्म करने से ही मेरे परिवार का पालन पोषण आसानी से कर पा रहा था वह भी बुधवार को तेज आंधी आने की वजह से छतिग्रस्त हो गया है जिसके अंदर ला रखी मुर्गियों के बच्चे भी सभी फार्म उखड़ जाने की वजह से मर गए हैं परिवार का पालन पोषण करना अब कठिनाई  हो गया है

Share This