सोमवार, 14 मई 2018

वासु और गुर्जर ने तीन भाईयों को मिलाया गले

खबर - जयंत खांखरा 

खेतड़ी - पूरे प्रदेश भर में चल रहे न्याय आपके द्वार शिविर के द्वारा हर ग्राम पंचायत में लोगों को न्याय मिल रहा है और ग्रामीण राहत की सांस ले रहे हैं । खेतड़ी विधानसभा  के ग्राम त्योंदा में न्याय आपके द्वार के चोदहवें दिन तीन भाइयों के जमीनी विवाद को उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु और पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर की आपसी समझाइश के बाद सुलझाया गया। जानकारी के अनुसार रणवीर सिंह, पूरण सिंह तथा शंभू दयाल पुत्र नारायण सिंह निवासी अशोकनगर में जमीन की बात को लेकर आपसी विवाद था जिसके कारण उनके आपसी प्रेम संबंध भी फीके पड़ गए थे और आपस में आना जाना भी कम हो गया था। जब न्याय आपके द्वार ग्राम त्योंदा के अटल सेवा केंद्र में पहुंचा तो तीनों भाइयों का विवाद उपखंड अधिकारी और प्रधान के समक्ष आया तो उन्होंने आपसी समझाइश के बाद तीनों भाइयों को सहमत किया और तीनों भाइयों को एक किया और तीनों भाइयों ने कहां की मौका जांच करवा कर तय किया जाए की किस प्रकार जमीन का बंटवारा हो। जिस पर उपखंड अधिकारी ने तुरंत टीम गठित कर मौका जांच करवाया और पुन: समझाइश की तब तीनों भाइयों की सहमति से बराबर हिस्सा किया गया। इस मौके पर तहसीलदार बंशीधर योगी, सरपंच ग्रामीण और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This