मंगलवार, 5 जून 2018

कांग्रेस ने हर हाथ को काम दिया, भाजपा ने छीना : डाॅ. शर्मा

खबर - विकास कनवा 
देवगांव नूआं में विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने की जनसुनवाई, ग्रामीणों ने भेंट किया हल
मुकुंदगढ़:- आपका विधायक आपके गांव अभियान के तहत मंगलवार को पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने देवगांव नूआं ग्राम पंचायत में जनसुनवाई की। विधायक डाॅ. शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया। लगभग चार घण्टे तक विधायक डाॅ. शर्मा ने लोगों के अभाव-अभियोग सुने। ग्रामीणों ने पेयजल व सड़क से जुड़ी समस्याओं के ज्ञापन सौंपे। काफी संख्या में ग्रामीणों ने खाद्य सुरक्षा व भामाशाह योजना से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। इससे पहले देवगांव नूआं पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विधायक डाॅ. शर्मा का गर्मजोशी से  स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक का अभिनंदन करते हुए कृषि का प्रतीक हल भेंट किया। ग्रामीण विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा को ऊंटगाड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ जनसुनवाई शिविर स्थल पहुंचे। जनसुनवाई शिविर में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार देश में बड़ी योजनाएं बिना किसी तैयारी के लागू कर रही है। लोगों को छोटे से काम के लिए भी लाइनों में लगना पड़ रहा है। कांग्रेस सरकार ने मनरेगा के माध्यम से हर हाथ को काम देने का प्रयास किया। लेकिन आज भाजपा सरकार ने मनरेगा को भी लगभग बंद करके मजदूरों पर कुठराघात किया है। इस मौके पर सरपंच सागरमल कालेर, जिला परिषद सदस्य दिनेश सुण्डा, पूर्व सरपंच सुभाष पूनिया, पितराम कालेर, रामकुमार खरींटा, मूलचंद मेघवाल, मनोहर सिंह, अख्खे सिंह शेखावत, सुरेंद्र राजपूत, हीरालाल मेघवाल, रतन सिंह खरींटा, ओमप्रकाश खरींटा, जगदीश शेखावत, कपिल, वीरेंद्र, सुल्तान खान, मदन सिंह, मनोहर लाल पंच, वीरेंद्र, महावीर फतेसरी, सहीराम मास्टर, पने सिंह कालेर, बहादुर सिंह, हरफूल, रघुवीर ,बलबीर एवं समस्त टीम नवयुवक मंडल देवगांव नुवां सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Share This