शुक्रवार, 22 जून 2018

राजस्थान में सेवा का पर्याय बन चुके गौतम मोरारका को रिकॉर्ड चौथी बार भामाशाह पुरस्कार

खबर -अनिल मिंतर 
कुछ विरले ही होते है जो समाज के लिए करते है 
उसमे एक है गौतम मोरारका 
हर वक्त शिक्षा को बढ़ावा देने की एक कोशिश 
सेवा और सादगी या कहे खुले दिल का एक ऐसा व्यक्तित्व जो समाज की सेवा के लिए हर  वक्त तैयार रहने वाला मानव  
नवलगढ़ - राजस्थान सरकार का सेवाभावना के लिए सबसे प्रतिष्ठित पुरुस्कार 'भामशाह पुरुस्कार' है जो उस व्यक्ति को दिया जाता है जिसने जनमानस के लिए बहुत कुछ किया हो। इस बार  प्रख्यात समाजसेवी और उद्योगपति  गौतम मोरारका को इस साल प्रतिष्ठित भामाशाह पुरस्कार दिये जाने का निर्णय किया है। सबसे बड़ी खास बात यह है कि मोरारका को रिकॉर्ड चौथी बार यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। राज्य सरकार के प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित ने  मोरारका को भेजे पत्र में उन्हें पुरस्कार के लिए चयनित किये जाने की जानकारी दी है। पत्र में  राजपुरोहित ने लिखा है कि शिक्षा के क्षेत्र में दानदाताओं द्वारा विद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं के विकास एवं उन्नयन हेतु किये गये सहयोग के मद्देनजर 'भामाशाह जयंती' के अवसर पर भामाशाहों को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विभाग द्वारा राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है।


इस  निर्णय पर गौतम मोरारका ने कहा, 'मैंने विकास कार्यों में सत्ता−प्रतिष्ठान का सदैव साथ दिया है। यही कारण है कि पहले सन् 2006 फिर सन् 2011 और फिर सन् 2016 में और अब 2018 में राजस्थान सरकार ने मुझे प्रतिष्ठित 'भामाशाह पुरस्कार' से सम्मानित किया।'  मोरारका ने कहा, 'हमारे सदैव यही प्रयास रहे हैं कि शिक्षा के प्रसार में धन की कमी नहीं आये और रोजगार सृजन की दिशा में हम काम करते रहें और इसके लिए हम पूरी तल्लीनता के साथ लगे हुए हैं।



Share This