बुधवार, 6 जून 2018

अच्छे दिनों वाली सरकार ने देश का विकास रोक दिया : डाॅ. शर्मा

बड़वासी में विधायक डाॅ. शर्मा ने की जनसुनवाई
नवलगढ़:- आपका विधायक आपके गाँव अभियान के तहत विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने बड़वासी गांव में जनसुनवाई की। अटल सेवा केंद्र में विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। विधायक डाॅ. शर्मा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। इससे पहले बड़वासी पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा का भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक डाॅ. शर्मा को घोड़ी पर बिठाकर डीजे के साथ बाइक रैली निकाली। पूर्व सरपंच विजेंद्रसिंह दूत ने ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक डाॅ. शर्मा ने डूमरा ग्रामीण गैस वितरक के 20उपभोक्ताओं को उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन वितरित किए। अटल सेवा केंद्र में पंचायत समिति सदस्य करण देव, सरपंच सुरेश सीगड़, उपसरपंच पूरणमल मेव, नत्थू सिंह सीगड़, देशराम सीगड़, भागचन्द सेवदा, कमल इंदोरिया, कन्हैयालाल वाल्मीकि, हनुमान सैनी, सुनील सीगड़, गिरीश मिश्रा, हामिद कुरैशी, हरपाल दूत, महिपाल पूनिया, ओमप्रकाश सीगड़, सुमेर सीगड़, बजरंग कुलहरी, किशोर निर्वाण, ओम प्रकाश पंच, गोमाराम सेवदा, विजेंद्र सीगड़, देवेन्द्र शेखावत, सीताराम सैनी, सुरेंद्र सैनी, गोकुल सुंडा, मुनेष सीगड़, योगेश सोनी आदि ग्रामीणों ने विधायक डाॅ. शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जनसुनवाई शिविर में सीईओ जेपी बुनकर भी पहुंचे। शिविर में खाद्य सुरक्षा योजना, खाता विभाजन, बीपीएल कार्ड, भामाशाह से जुड़े प्रकरण प्राप्त किए गए। इस दौरान एसडीओ दुर्गाप्रसाद मीणा, तहसीलदार पूर्णमल सहित विद्युत, पेयजल, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा, आयुर्वेद, पशुधन, कृषि सहित राजस्व विभागों से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।


Share This