रविवार, 10 जून 2018

तेज शूट्टे के साथ आई बरसात ने राहत के साथ बरसाई आफत

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । उपखंड क्षेत्र मे शुक्रवार शाम को आये तेज शूट्टे के साथ आई बरसात ने राहत के साथ आफत भी बरसाई है। तेज शूट्टे के कारण जहां विधुत विभाग को लाखो का नुकसान हुआ वही आमजन भी इससे अछूता नहीं रहा है वही कई स्थानों पर शूट्टे के साथ बड़े पेड़ व दरख्त भी धरासाई हुए है। एक ओर तो बारिश ने भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगो को राहत प्रदान की वही दूसरी और घरो व दुकानों के आगे लगे टिन शेड ,कच्चे मकान ,दीवार आदि भी इस शूट्टे की चपेट में आने से पीछे नहीं रह पाए। रही परेशानी में राहत की सांस दी है। वही शुक्रवार को बारिश के साथ आए अंधड़ ने कई जगह नुकसान भी किया है जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में विद्युत पोल अंघड की वजह से टूट गए वही कच्ची झोपड़ियां, लोहे के टीन सेड उड़ जाने, पेड़ों के टूट जाने की भी सूचना मिली है। समाचार लिखे जाने तक विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए विद्युत कर्मचारी लगे हुए थे

Share This