सोमवार, 18 जून 2018

छोरों ने गांव के बाहर नहीं जाने दी ट्राफी

खबर - अरुण मूंड 
लोयल के साथ हुए फाइनल में जीती मेजबान टीम
झुंझुनूं।दूर-दूर से आई 31 टीमों के साथ मुकाबला करकर आखिरकार बड़सरा की ढाणी तन चनाना के युवा खिलाडिय़ों ने क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्राफी गांव के बाहर नहीं जाने दिया। दरअसल बड़सरा की ढाणी तन चनाना में बीएस क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें मेजबान गांव की टीम के अलावा दूर-दूर से आई 31 अन्य टीमों ने हिस्सा लिया था। करीब सप्ताहभर चली प्रतियोगिता में हर मुकाबले में बड़सरा की ढाणी की बीएस क्रिकेट क्लब की टीम ने कप्तान दीपक धींवा के नेतृत्व में खेलते हुए आखिरकार खिताबी मुकाबला भी जीत लिया। फाइनल मुकाबले में लोयल की टीम ने पहले खेलते हुए महज 87 रन बनाए। जवाब मेें उतरी बीएस क्रिकेट क्लब की टीम भी लडख़ड़ाती रही। लेकिन आखिरकार मैच को आठ विकेट से जीत लिया। मैन आफ द मैच मुकेश धींवा रहे तो मैन आफ द सीरिज रोहित धींवा रहे। इसके बाद हुए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा थे। उन्होंने खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि अच्छे खिलाडिय़ों को सभी साथी प्रोत्साहन दें। ताकि वे जिले, राज्य और देश का नाम रोशन कर सके। इससे पहले सुंडा ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय लिया। अतिथियों का संदीप बड़सरा, राजकुमार बड़सरा, नरेश धींवा तथा विकास धींवा ने स्वागत किया। कार्यक्रम में करणसिंह, बनवारीलाल सूबेदार, जयकरण धींवा, सरदाराराम, सुरेंद्र धींवा, सूबेदार दिलीप धींवा, सुरेश बड़सरा, भुजन धींवा, महेश बड़सरा, मान खां, अनिल झाझडिय़ा, राजू नाटास, मनोज नेहरा, नरेंद्र मार्शल, कमलेश झाझडिय़ा, मनोज सोनी और राजेश सोनी आदि मौजूद थे।

Share This