Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ईद मनाने विदेश से आ रहे युवक पर एक दर्जन लोगो ने लाठी सरियों से हमला कर हाथ पैर तोडे।

खबर - मनोज मिश्रा 
बिसाऊ, विदेश से आ रहे एक युवक पर चूरू रोड पर स्लीपर फैक्ट्री के पास कुछ हथियार बंद लोगो ने हमला कर हाथ पैर तोड कर घायल किया। पुलिस के अनुसार ईद मनाने विदेश से अपने घर चूरू के वार्ड 10 निवासी बाबूखान पुत्र रमजान खान जो शुक्रवार को अपनी गाडी से घर जा रहा था जिसे चूरू रोड पर बिसाऊ स्लीपर फैक्ट्र के पास एक दर्जन हथियार बंद नकाब पौश लोगो ने आगे पिछे गाडी लगाकर सरियो व लाठियों से हमला कर हाथ पैर तोड डाले व चालक ख्ुशी मोहम्मद को भी चोट पहुचाई। हमले के बाद हमलावर अपनी एक र्स्कोपियो गाडी को मौके पर छोड कर दुसरी गाडी से भाग छूटे। इतला मिलने के बाद मौके पर पहुचे बिसाऊ थाने के हेड कांस्टेबल सहीराम ने दोनो गाडियों को अपने कब्जे में कर धायलों को इलाज के लिये जटिया अस्पताल में लाये जहा से बाबूखान को चूरू रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक इस घटना की किसी ने भी रिपोर्ट नही करवाई। बताया जाता है की हमलावरो द्वारा किये गये हमले में सडक पर खडी एक अन्य गाडी भी चपेट में आ गई जिसमें बेठे बिसाऊ के वार्ड 12 निवासी विक्रमसिंह,खिवसिंह के भी चोटे आई है।