मंगलवार, 5 जून 2018

विद्या भारती का अरिन बना ताईक्वाण्डो चैम्पियनशिप विजेता

खबर - अनिल मिंतर 
सीकर । विद्या भारती पब्लिक स्कूल सीबीएसई तोदी नगर, सीकर की 10वीं कक्षा का छात्र अरिन सिंह निरबाण राजस्थान ताईक्वाण्डो एसोसिएशन  द्वारा आयोजित ताईक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर विजेता रहा है। यह जानकारी देते हुए कार्यकारी निदेशक शिवानी  चिराना ने बताया कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ताईक्वाण्डो एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल  ताईक्वाण्डो चैम्पियनशिप (ओपन) में विद्यालय के छात्र अरिन सिंह निरबाण ने शानदार प्रदर्षन करते हुए विद्या भारती परिवार का नाम रोशन  किया है। 65 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर छात्र ने ताईक्वाण्डो चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय प्रबन्धन के अनुसार अरिन पूर्व में भी ताईक्वाण्डो चैम्पियनशिप से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए छात्र ने नियमित अभ्यास एवं कड़ा परिश्रम कर अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखा है।  
इस अवसर पर संस्था निदेशक  डाॅ. बलवन्तसिंह चिराना ने इस उपलब्धि के लिए अरिन एवं उसके अभिभावकों को बधाई दी। 

Share This