Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दांता में ५९१ यूनिट रक्तदान, शहीद के परिजनों का सम्मान

खबर - राजेश वैष्णव 
दांतारामगढ़ । कारगिल विजय दिवस पर दांता में गुरूवार को मेकिंग गोल्डन विलेज संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 591 यूनिट रक्तदान किया गया । संस्था अध्यक्ष शमशेर अली ने बताया कि शिविर में सवाईमानसिंह अस्पताल जयपुर को 260 यूनिट, बराला अस्पताल चौमू को 162 यूनिट , श्री कल्याण  हॉस्पिटल सीकर को 60 यूनिट , गुरुकृपा सीकर को 58 यूनिट तथा रामपाल ब्लड बैंक जयपुर को 51 यूनिट ब्लड दिया गया । साथ ही शहीदो के परिजनों का सम्मान किया गया । शिविर के भामाशाह बाबू खा व इब्राहिम खा मनियार थे । 
        इस अवसर पर राजेश चेजारा, सुरेश शर्मा, भोपाल सिंह, राजेन्द्र कुमावत, पवन पारीक, श्रवण पनवाडी, पवन शर्मा, मनोज वर्मा, रामकृष्ण शर्मा, निशान्त जैन, विवेक दाधीच, कुलदीप कुमावत, इकबाल मानका, सुभाष भारतीय, सीताराम लाम्बा, फूलचंद कुमावत, कैलाश कुमावत, भंवर लाल कुमावत, चिरंजी लाल, श्रीरामदास स्वामी,अहमद लुहार, सिकंदर खत्री, शाहरुख खान, खेताराम कुमावत, इदरीश खत्री, महबूब रंगरेज एवं  मेकिंग गोल्डन विलेज के सभी कार्यकर्ता एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।