खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -हरडिया हाउस में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक वरिष्ठ भाजपा नेता मदनलाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाकर उनको योजनाओं के बारे में जानकारी दे चाहिए । गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन के हित के लिए अनेक योजनाएं लागु कर रखी है तथा आमजन को भी इनके बारे में जानकारी लेकर इनका लाभ उठाना चाहिए। भाजपा नेता इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर राज्य सरकार की योजनाओं का बुथ स्तर पर जाकर प्रचार-प्रसार करना चाहिए। बैठक में विधानसभा विस्तारक भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बुथ स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन आयोजित करवाने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। इस मौके पर राजेंद्र सिंह शेखावत हरडिया, धर्मेंद्र सिंह तोमर, संतोष रोजड़ा, महीपाल दौराता, गोविंद हरितवाल, मनोज स्वामी, धर्मपाल, प्रवीण शेखावत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।