गुरुवार, 26 जुलाई 2018

जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करे: प्रधान ढ़ाका

असहाय बच्चों को प्रधान व सरपंच ने वितरित की स्कूल गणवेश पाठ्य सामग्री
नवलगढ़ । निकटवर्ती ग्राम झाझड़ में गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की और से जिले में संचालित चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका व विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच सुमन देवी थे। प्रधान गजाधर ढाका ने विद्यार्थियों को अच्छी तरह से पढ़ लिखकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते हुए कहां कि जीवन में सफल होने के लिए मेहनत करना आवश्यक है और सफलता हमेशा मेहनत करने वालों को ही मिलती है। उन्होनें कहां कि कठीन परिस्थितियों में पढऩे वाले बच्चे जीवन में सफल होकर बेहतरीन ऊचाईयों पर पहुंचते है। उन्होनें विद्यार्थियों से स्क्ूल में किसी तरह की आ रही परेशानी व समस्या के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की। इस अवसर पर प्रधान ढ़ाका ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां कि महिला एंव बाल विकास मंत्रालय की और से जिले में संचालित चाइल्ड लाइन बच्चों की एक महत्वपूर्ण सेवा है जिस पर बच्चों की मदद की जाती है। उन्होनें विद्यार्थियों से कहां कि आप भी जब किसी परेशानी में हो या किसी परेशान बच्चे को देखे तो चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करे ताकि मदद की जा सके। चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर अरविंद कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन बच्चों को समर्पित हेल्पलाइन है जिसका उपयोग आप जब स्वंय किसी परेशानी में हो या आप अनाथ, बेघर, लावारिस, बाल श्रम में लिप्त बच्चे, बाल विवाह, भिक्षावृती में लिप्त बच्चें, मानसिक या शारीरिक प्रताडि़त बच्चों व जरूरतमंद बच्चों को जब भी देखे आप चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करे ताकि बच्चे की मदद की जा सके। उन्होनें कहां कि यह एक नि:शुल्क सेवा है। कार्यक्रम में उपस्थित एबीईओ उम्मेद महला ने बताया कि चाइल्ड लाइन पर अगर कोई भी व्यक्ति बाल विवाह, बाल मजदूरी या भिश्रावृती में लिप्त बच्चों की अगर सूचना देता है तो उस व्यक्ति का नाम कही पर भी उजागर नही होता उसका नाम पूर्णतया गोपनीय रखा जाता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा वाटर कूलर, खेल मैदान, कृषि विज्ञान का स्टॉफ, फर्नीचर आदि के लिए प्रधान व सरपंच को अवगत करवाया गया जिस पर प्रधान व सरपंच द्वारा विद्यार्थियों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही उनकी मांगो को पूरा करवाया जाऐगा। इस मौके पर सरकारी स्कूल में अध्ययनरत असहाय बच्चों को शिक्षित रोजगार केन्द्र प्रबंधक समिति (एसआरकेपीएस) की और से स्क्ूल डे्रस, बैग व पाठ्य सामग्री बच्चों को वितरित की गई। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सुशील सैनी द्वारा सरकारी स्कूल में पढऩे वाले असहाय बच्चों के डे्रस की सिलाई नि:शुल्क करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन टीम सदस्य अरविंद पूनियां, आकाश शर्मा, सामाजिक कार्यक्रर्ता सुशील कुमार सैनी व विद्यालय स्टॉफ सहित प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती बसंता देवी द्वारा सभी को  धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Share This