Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डीवीपी में मनाया गुरूपूर्णिमा पर्व

खबर - प्रेम रतन 
डूण्डलोद! स्थानीय डूण्डलोद विद्यापीठ में शुक्रवार को गुरूपूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया।  इस अवसर पर विद्यापीठ की छात्राओं  आयूषी, रिंकू लाम्बा, प्रियल सुरोलिया, रितु दूलड, राधिका, दृष्टि, करीना, प्रिया, संचिता ने कविता के माध्यम से गुरू की महता के बारे में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। प्राचार्य सतीषचन्द्र कर्नाटक ने छात्र-छात्राओ को गुरुपूर्णिमा  के अवसर पर शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल्ल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर  सभी स्टाॅफ सदस्य मौजूद थे।