पोशाहार बनाने वाली महिलाओं का किया सम्मान
अटल सेवा केंद्र में सुनी जनसमस्याएं, किया निस्तारण
नवलगढ प्रधान गजाधर ढाका ने प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण के अंतर्गत गुरुवार को गांव पबाना के अटल सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। कार्यक्रम में वर्तमान तथा पूर्व पंच सरपंच और पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधान ढाका ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग व समस्याएं सुनकर संबधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधान ने मीलो के बॉस में गांवो वालो ने मांग रखी कि पहले जो टंकी थे वह जर्जर हो चुकी नयी टंकी की मांग पर प्रधान ने टंकी बनाने की घोषणा की नाहरसिंघानी में ट्यूबवेल व सुभाष महला के खेत से हरिराम महला की ढाणी तक ग्रेवाल सड़क बनाने की घोषणा की, व संबोधित करते हुए कहा कि म वादा नही काम करता हु ग्रामीण छेत्रो का विकाश ही मेरा मुख्य उदेश्य ह।व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले ग्रामीण इस मौके पर सरपंच चुनीलाल,विजयपाल मील,सूबेदार रामकुमार मील,प्रभुदयाल मील,विद्याधर डोटासरा,सुल्तान सिंह, आदि मौजूद थे
स्कूल में लिया व्यवस्थाओं का जायजा व ग्रामीणों की सुनी जनसमस्याएं पोशाहार बनाने वाली महिलाओं का किया सम्मान
