शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

चूरू में लगातार बारिश के कारण आमजन हुआ प्रभावित

खबर - जितेश सोनी 
चूरू। जिला मुख्यालय पर गुरूवार की रात से ही शुरू हुई बारिश ने शहर को बरसात के पानी से जलमग्न कर दिया। काफी दिनों लगभग 45 डिग्री के तापमान के बाद गुरूवार को हुई शुक्रवार को दोपहर तक 122.06 एमएम बारिश को आंका गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बरसात से जनजीपवन प्रभावित हो गया। वहीं दूसरी ओर किसानों के चेहरे खिलने लगे। चूरू में सुभाष चैक, ईदगाह मोहल्ला, गायत्रीनगर, प्रतिभानगर, झारिया मोरी, पंखा सर्किंल, लोहिया काॅलेज के आगे, भरतिया अस्पताल के आगे, सैनिक बस्तती, गांधीनगर, चांदनी चैक, नयाबास, अगुणा मोहल्ला सहित शहर के अन्य स्थानों पर पानी ही पानी हो गया। जिसके कारण आमजन को पानी निकासी के लिए संकट का सामना करना पड़ा। बरसात के आते ही युवा पिढी के नहाने का आनन्द लिया।


Share This